Yes Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 (सम्पूर्ण जानकारी) 

Yes Bank Share Price Target

Yes Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 – यदि आपने Yes  Bank के Share में निवेश किया है, या फिर यदि आप Yes Bank के Share में निवेश करना चाहते है और आप Yes Bank Share Price Target In Hindi के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। 

यदि आपने Yes Bank के शेयर में निवेश किया है या फिर इस बैंक के शेयर में निवेश करना चाहते है तो Yes Bank Share Price Target के बारे में जानना जरूरी है क्यूंकि इससे आप अंदाजा लगा सकते है की भविष्य में इस कंपनी का शेयर क्या होने वाला है। चलिए Yes Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में जानते है। 

Yes Bank के बारे में जानकारी – Yes Bank Details In Hindi 

Yes Bank Share Price Target In Hindi के बारे में जानने से पहले आपको Yes Bank के बारे में जानना काफी जरूरी है। यस बैंक लिमिटेड के बारे में बताए तो यह बैंक एक Private Sector Bank है। Yes Bank की स्थापना भारत में साल 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर के द्वारा की गयी थी। 

Yes Bank एक बहुत ही बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है। Yes Bank के बारे में बताए तो यह बैंक Credit Card, Corporate Banking, Consumer Banking, Finance and insurance, Mortgage Loans, Private Banking, Investment Banking जैसे सुविधाए प्रदान करती है। इस बैंक का हेड क्वार्टर Mumbai, Maharashtra में है। 

Yes Bank के Share के बारे में जानकारी – Yes Bank Share Related All Information In Hindi 

Yes Bank के शेयर में पिछले कुछ सालों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यदि Yes  Bank के Share के बारे में बताए तो इस Bank का Share नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर भी लिस्ट है। Yes Bank का IPO भारत में 15 June 2005 में आया था। 

Yes Bank के शेयर प्राइस की बात करें तो अभी यह Share करीब ₹27.10 पर Trade कर रहा है। Yes Bank के Share का Market Cap ₹78,087.67 करोड़ है। Yes Bank LTD के शेयर प्राइस में पिछले 1 साल में 18.76% का Growth देखने को मिला है। 2023 के रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी का Revenue ₹26,826.76 Cr है। वहीं इस कंपनी का Face Value ₹2 है। 

आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की Yes Bank का शेयर प्राइस पहले लगभग ₹140 या ₹200 तक भी Trade करता था लेकिन Rana Kapoor ने इस Bank में ₹466 crore का Money Laundering किया था जिस कारण उन्हें अरेस्ट भी किया गया था और इस Money Laundering के कारण शेयर प्राइस में काफी Downfall देखने को मिला है।  

अभी के समय में Yes Bank का MD और CEO Prashant Kumar है, जो की पहले SBI Bank के Managing Director और साथ ही Chief Financial Officer रह चुके है। वहीं इस बैंक के Chairman की बात करें तो वह Sunil Mehta है। Yes Bank हाल ही में NPA यानी Non Performing Assets में फसी हुई थी लेकिन हाल ही में इस कंपनी ने आपने NPA को काफी कम किया है। अभी Yes Bank का NPA 3.1% के करीब है और यह 2023 के रिपोर्ट के अनुसार है। 

Company Name Yes Bank 
Industry Banking & Financial Services 
Share Listed InNSE & BSE (Both) 
NSE Code YESBANK
BSE Code 532648
ISININE528G01035
Market Cap₹78,087.67 Cr
Face Value₹2
Revenue ₹26,826.76Cr (According To Year 2023)
Net income₹735.82 Cr (According To Year 2023)
ROE 2.51% 
Book Value 14.16
FounderRana Kapoor & Ashok Kapur 
HeadquarterMumbai, Maharashtra 
Founded2004
CEO & MDPrashant Kumar
Chairman Sunil Mehta

Yes Bank Shareholding Pattern – (यस बैंक शेयरहोल्डिंग पैटर्न)

Yes Bank के Share के बारे में तो आप जान ही गए होंगे, अब यदि Yes Bank Shareholding Pattern की बात करें तो इस कंपनी के शेयर का Promoters Holding 0% है Other Domestic Institutions के पास 41.83% है, Retail And Other के पास 34.24% है Foreign Institution के पास 23.79% है और वहीं दूसरी तरफ Mutual Fund के पास 0.14% है। 

Promoters 0%
Other Domestic Institutions 41.83%
Retail and Others34.24%
Foreign Institutions 23.79%
Mutual Fund 0.14%

Yes Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi (यस बैंक शेयर प्राइस टारगेट) 

अभी के समय में Yes Bank का शेयर प्राइस ₹27.10 के करीब Trade कर रहा है। यदि आप Yes Bank के Share में निवेश किए है या फिर यदि आप Yes Bank के शेयर में निवेश करने के बारे में सोच रहे है और आप Yes Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में जानना चाहते है तो नीचे हमने Yes Bank Share Price Target In Hindi के बारे में बताया है जिससे आप यह अंदाजा लगा सकते है की Yes Bank LTD का Share Price आने वाले सालों में कितने रुपए तक Trade कर सकता है। 

Yes Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030
YearMinimum Target Maximum Target
2024₹25.10₹29.50
2025₹29.60₹30.10
2026₹30.15₹35.50
2027₹35.90₹45.50
2030₹59.10₹65.10

कृपया यहां ध्यान दे –

ऊपर हमने यस बैंक शेयर प्राइस टारगेट के बारे में को भी Data Add किया है वह हमने हमारे रिसर्च और साथ ही अनुमान के अनुसार Add किया है, यह शेयर प्राइस आने वाले सालों में कम या फिर ज्यादा भी हो सकता है क्यूंकि यह Yes Bank के Performance और Fundamentals पर निर्भर करता है। कभी भी किसी कंपनी के Share में निवेश करने से पहले खुदसे भी रिसर्च करें तभी उस बैंक में निवेश करें।

Yes Bank Share Price Target 2024 

Yes Bank एक Private Sector Bank है, यह बैंक Credit Card, Corporate Banking, Consumer Banking, Finance and insurance, Mortgage Loans, Private Banking, Investment Banking जैसे Banking And Financial Services प्रदान करती है। Yes Bank को साल 2004 में Rana Kapoor और साथ ही Ashok Kapoor के द्वारा शुरू हुआ था। 

Yes Bank का Share Price अभी ₹27.10 के करीब ट्रेड कर रहा है। Yes Bank के बारे में बताए तो अभी इस कंपनी का मार्केट कैप ₹78,087.67 करोड़ है। हाल ही में Yes Bank Ltd NPA यानी Non Performing Assets में फसी हुई थी लेकिन अभी इस कंपनी ने आपने NPA को काफी कम किया है, जिसके लिए Yes Bank ने अलग से Team भी बनाया था। यदि Yes Bank Share Price Target 2024 की बात करें तो इस बैंक का शेयर 2024 के अंत तक ₹25.10 या फिर ₹29.50 तक Trade कर सकता है। 

YearMinimum Target Maximum Target
2024₹25.10₹29.50

Yes Bank Share Price Target 2025 

Yes Bank ने आपने NPA को काफी कम किया है, 2023 के रिपोर्ट के अनुसार Yes Bank का NPA 3.1% के करीब है। Yes Bank ने अभी आपने Fundamentals पर भी काफी जोर दिया है, इस Bank के शेयर में Money Laundering के कारण काफी Downfall देखने को मिला था लेकिन अभी यह कंपनी थोड़ा अच्छा Perform कर रही है। यदि Yes Bank Share Price Target 2025 की बात करें तो इस कंपनी का शेयर 2025 तक ₹27.10 से ₹30.10 तक ट्रेड कर सकता है। 

YearMinimum Target Maximum Target
2025₹29.60₹30.10

Yes Bank Share Price Target 2026

Yes Bank Credit Card भी देते है साथ ही यह बैंक Consumer Banking और Loan, Insurance, Mortgage जैसे Services भी प्रदान करते है। अभी इस कंपनी Promoter Holding 0% है और Face Value ₹2 है लेकिन फिर भी अभी यह कंपनी पहले से थोड़ा अच्छा Perform कर रहे है। Loan Book में भी हमें काफी अच्छा Diversification देखने को मिला है। यदि Yes Bank Share Price Target 2026 की बात करें तो Yes Bank का शेयर प्राइस साल 2026 तक ₹30.15 से लेकर के ₹35.50 तक ट्रेड कर सकता है। 

YearMinimum Target Maximum Target
2026₹30.15₹35.50

Yes Bank Share Price Target 2030

Yes Bank कंपनी को शुरू हुए 20 साल से भी ज्यादा होने वाला है। 2023 के रिपोर्ट के अनुसार Yes Bank में 27,517 से भी ज्यादा Employees काम करते है। Yes Bank का हेड क्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है। Yes Bank यदि आपने Fundamentals पर अच्छे से ध्यान देते है तो इस कंपनी का शेयर आने वाले कुछ सालों में काफी बढ़ सकता है। 

अभी इस कंपनी का ROE 2.51% है। यदि Yes Bank Share Price Target 2030 की बात करें तो इस कंपनी का शेयर प्राइस 2030 तक ₹59.10 या फिर ₹65.10 तक भी जा सकता है क्यूंकि आपके जानकारी के लिए बता दे कि Yes Bank अपने Infrastructure पर भी काम कर रहे है साथ ही यह बैंक कृषि और ग्रामीण विकास के लिए Loan भी प्रदान कर रहे है इसी के साथ MSME सर्विसेज के माध्यम से Small बिजनेस को भी मदद कर रहे है। 

YearMinimum Target Maximum Target
2030₹59.10₹65.10

क्या Yes Bank के Share में निवेश करना चाहिए

यदि आप Yes Bank के शेयर में निवेश करने के बारे में सोच रहे है, तो आपको बता दे की Yes  Bank Ltd के Share में Promoters Holding 0% है, जो की सही नहीं है इसीलिए हम इस कंपनी के शेयर में निवेश करने का सलाह नहीं देते है लेकिन आप चाहे तो खुद से रिसर्च करके इस Yes Bank के शेयर में निवेश भी कर सकते है क्यूंकि Yes Bank ने आपने NPA को भी काफी कम किया है और साथ ही यह कंपनी आपने Fundamentals और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम कर रहे है, ताकि आने वाले सालों में अच्छा प्रॉफिट देखने को मिले।  

Yes Bank Share Price Target News In Hindi 

  • Yes Bank के शेयर में पिछले एक महीने में 11.23% की वृद्धि हुई है।
  • Yes Bank आपने डिजिटल बैंकिंग Services पर ध्यान दे रहे है। 
  • हाल ही में Yes Bank NPA यानी Non Performing Assets में फसी हुई थी लेकिन हाल ही में Yes Bank ने आपने NPA को कम किया है। 
  •  Yes Bank आपने Fundamentals और साथ ही Infrastructure पर काम कर रहे है।
  • कृषि और ग्रामीण विकास के लिए Yes Bank Loan प्रदान कर रहे है, इसी के साथ यह Bank Small बिजनेस को भी मदद कर रहे है। 
  •  Yes Bank ने आपने FD पर Interest Rate को बढ़ाया है। 

Yes Bank Share Price Target In Hindi (FAQs)

  1. Yes Bank की शुरुआत कब हुई थी?

    Yes Bank की शुरुआत भारत में साल 2004 में राणा कपूर और साथ ही अशोक कपूर के द्वारा की गयी थी।

  2. Yes Bank क्या काम करते है?

    Yes Bank Credit Card, Corporate Banking, Consumer Banking, Finance and insurance, Mortgage Loans, Private Banking, Investment Banking जैसे कई सुविधाएं प्रदान करते है।

  3. क्या हमें Yes Bank के शेयर में निवेश करना चाहिए?

    किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले आपको उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करना चाहिए उसके बाद ही उस कंपनी में निवेश करना चाहिए। यदि आप Yes Bank के Share में निवेश करना चाहते है तो कृपया खुद रिसर्च करके ही निवेश करें।

  4. Yes Bank Share Price Target 2030 क्या होने वाला है?

    Yes Bank ने आपने NPA को भी काफी काम किया है, साथ ही यह कंपनी आपने Infrastructure और साथ ही Fundamentals पर भी काफी अच्छे से काम कर रहे है। यदि Yes Bank Share Price Target 2030 की बात करें तो इस कंपनी का शेयर साल 2030 तक ₹59.10 या फिर ₹65.10 तक Trade कर सकता है।

यह भी पढ़ें:-

निष्कर्ष – 

यदि आप Yes Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में जानना चाहते थे तो उम्मीद करता हूं की आप इस पोस्ट के माध्यम से Yes Bank Share Price Target In Hindi के बारे में जान गए होंगे और इससे आप यह अनुमान कर सकते है की भविष्य में इस कंपनी का शेयर प्राइस कितने रुपए तक जा सकता है। अगर अभी भी आपके मन में इस कंपनी के शेयर को लेकर कोई प्रश्न है, तो कृपया नीचे कमेंट करके बताए।

2 thoughts on “Yes Bank Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 (सम्पूर्ण जानकारी) 

  1. Pingback: Yes Bank Share Price Target 2030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *