नमस्कार दोस्तों, Adani Power अडानी ग्रुप की ही कम्पनी है । अगर आपने एक निवेशक के तौर पर Adani Power Share में निवेश किया है और आप Adani Power Share Price Target के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है । आज के इस आर्टिकल में हम आपको Adani Power Share के बारे में पूरी जानकारी देंगे ।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट विवाद के बाद अडानी ग्रुप की सभी कम्पनियों पर बहुत बुरा असर देखने को मिला था परन्तु अब अडानी ग्रुप के सभी शेयर धीरे धीरे रिकवर हो रहे है । ऐसे में जिन निवेशकों ने अडानी पॉवर के शेयर में निवेश किया था वो यह जानने को उत्सुक है कि इस शेयर का आने वाला भविष्य क्या हो सकता है, क्या यह शेयर भविष्य में बढेगा या इस शेयर में गिरावट जारी रहेगी?
आज के इस आर्टिकल में हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब देने वाले है तो चलिए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है Adani Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में –
अडानी पॉवर कम्पनी के बारे में जानकारी (Adani Power Details in Hindi)
अडानी पॉवर लिमिटेड अडानी समूह की एक कम्पनी है जो भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है। इस कम्पनी का मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है । इस कम्पनी की वर्तमान में बिजली उत्पादन क्षमता 13,650 मेगावाट है जिसमें 13,610 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट और 40 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना शामिल है।
यह कम्पनी भारत में 660 मेगावाट सुपरक्रिटिकल प्रौद्योगिकी इकाइयों को चालू करने वाली पहली कंपनी थी। इस कम्पनी ने हाल ही में झारखंड में 1,600 मेगावाट की ग्रीनफील्ड अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल पावर प्रोजेक्ट्स के निर्माण कार्य को पूरा किया है।
इस कम्पनी की स्थापना 22 अगस्त 1996 में हुई थी । इस कम्पनी के फाउंडर श्री गौतम अडानी जी है । अडानी पॉवर का आईपीओ 28 जुलाई 2009 में आया था और यह शेयर 20 अगस्त 2009 को NSE और BSE पर लिस्ट हुआ था ।
कम्पनी का नाम | अडानी पॉवर लिमिटेड (Adani Power Limited) |
शेयर कहाँ पर लिस्ट है | NSE & BSE (एनएसई और बीएसई दोनों पर) |
एनएसई कोड (NSE Code) | ADANIPOWER |
बीएसई कोड (BSE Code) | 533096 |
ISIN (International Securities Identification Number) | INE814H01011 |
शेयर लिस्ट होने की दिनांक (Share Listing Date) | 20 अगस्त 2009 |
सेक्टर का नाम (Sector Name) | पॉवर सेक्टर |
मार्केट कैप (Market Cap) | ₹ 2,17,435 करोड़ |
फेस वैल्यू (Face Value) | ₹10 |
फाउंडर (Founder) | श्री गौतम अडानी |
मुख्यालय (Headquarter) | अहमदाबाद, गुजरात |
स्थापना वर्ष | 22 अगस्त 1996 |
अडानी पॉवर के वितीय आंकड़े (Financial Stats of Adani Power)
Adani Power Share Price 16 फरवरी 2024 को 564 रूपये के भाव पर बंद हुआ है । इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 589 रूपये और लो प्राइस 132 रूपये है । अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –
Market Cap | ₹ 2,17,435 करोड़ |
CMP | ₹ 564 |
52W High | ₹ 589 |
52W Low | ₹ 132 |
Face Value | ₹ 10.0 |
P/E Ratio | 9.32 |
Dividend Yield | 0.00 % |
ROCE | 15.8 % |
ROE | 44.8 % |
Adani Power Shareholding Pattern
अडानी पॉवर का शेयरहोल्डिंग पैटर्न काफी आकर्षक नजर आ रहा है । इस कम्पनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 71.75%, FII’s की शेयरहोल्डिंग 15.86%, DII’s की शेयरहोल्डिंग 1.18% और पब्लिक की शेयरहोल्डिंग 11.20% है । पिछली तिमाही से इस तिमाही में अडानी पॉवर की प्रमोटर्स होल्डिंग 1.73% बढ़ी है ।
Promoters | 71.75% |
FII’s | 15.86% |
DII’s | 1.18% |
Public | 11.20% |
चलिए अब हम जानते है Adani Power Share Price Target in Hindi के बारे में –
Adani Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030
यदि आप Adani Power Share Price Target के बारे में जानना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने आपको Adani Power Share Price Target in Hindi के बारे में नीचे टेबल के माध्यम से बताया है । इस टेबल के माध्यम से आप यह अनुमान लगा सकते है भविष्य में Adani Power का शेयर प्राइस कहाँ से कहा तक जा सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2024 | ₹725 | ₹750 |
2025 | ₹775 | ₹800 |
2026 | ₹850 | ₹870 |
2027 | ₹890 | ₹935 |
2030 | ₹1850 | ₹1970 |
कृपया ध्यान दें –
ऊपर टेबल के माध्यम से हमने Adani Power Share Price Target के बारे में जो भी डाटा आपके साथ शेयर किया है, वह डाटा हमने हमारे रिसर्च और अनुमान के अनुसार शेयर किया है । Adani Power का शेयर प्राइस इस से कम या ज्यादा भी हो सकता है । किसी कम्पनी का शेयर प्राइस उस कम्पनी के बिज़नेस और फंडामेंटल पर निर्भर करता है । किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले आप अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर लेंवे या अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले लेंवे ।
Adani Power Share Price Target 2024
अडानी पॉवर ने लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों प्रकार के निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न प्रदान किया है । अगर हम Adani Power Share Price History को देखें तो वहुत बहुत ही ज्यादा आकर्षक नजर आ रहा है । पिछले एक माह में इस शेयर ने 8.94% और पिछले 6 माह में 73.30% का शानदार रिटर्न दिया है । वहीं पिछले 1 साल में इस शेयर में 245.58% की शानदार तेजी आई है । और पिछले 5 साल में इस शेयर ने 1,312.67% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है ।
इस शेयर की पिछली शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखते हुए अगर हम Adani Power Share Price Target 2024 के बारे में बात करें तो 2024 में अडानी पॉवर का शेयर प्राइस 590 से 650 रूपये के बीच रह सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2024 | ₹725 | ₹750 |
Adani Power Share Price Target 2025
अडानी पॉवर अभी अपने दो आगामी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है । अगर कम्पनी के ये आगामी प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे हो जाते है तो कम्पनी के शेयर में तगड़ी तेजी देखने को मिल सकती है । इस में अडानी पॉवर का पहला मुख्य प्रोजेक्ट झारखंड का गोड्डा में 1600 मेगावाट का अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट है । इस प्रोजेक्ट्स का अभी निर्माण कार्य चल रहा है और इसकी अनुमानित लागत लगभग ₹13450 करोड़ है। कम्पनी का यह प्रोजेक्ट्स 2025 में पूरा होने की उम्मीद है ।
अडानी पॉवर का दूसरा प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के सिंगरौली में मौजूदा 1200 मेगावाट पावर प्लांट का विस्तार करना है । अडानी पावर अपनी सहायक कंपनी महान एनर्जेन लिमिटेड के माध्यम से इस विस्तार की योजना बना रही है। कम्पनी इस पॉवर प्लांट में दो नई यूनिट शामिल करेगी जिसमें प्रत्येक यूनिट 800 मेगावाट की होगी । हालाँकि कम्पनी के इस प्रोजेक्ट्स को अभी मंजूरी नहीं मिली है ।
इसके अलावा यह कम्पनी अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी प्रवेश कर रही है जिसके लिए कंपनी ने हाल ही में गुजरात में 1000 मेगावाट की सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की घोषणा की है । हालाँकि कम्पनी ने इनमे से कुछ प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है परन्तु अभी इन प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू नहीं किया है ।
इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Adani Power Share Price Target 2025 in Hindi के बारे में बात करें तो अडानी पॉवर का शेयर प्राइस 670 रूपये से 740 रूपये के बीच रह सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2025 | ₹775 | ₹800 |
Adani Power Share Price Target 2026
अगर हम अडानी पॉवर के सेल और नेट प्रॉफिट को देखे तो इसमें साल दर साल अच्छी बढ़ोतरी हो रही है । इसके अलावा कम्पनी ने हाल ही में अपना कर्ज काफी कम किया है । मार्च 2021 में अडानी पॉवर की कुल सेल 26,221 करोड़ रूपये और मार्च 2022 में 27,711 करोड़ रूपये थी । वहीं मार्च 2023 में इस कम्पनी की कुल सेल बढ़कर 38,773 करोड़ रूपये हो गयी थी ।
अगर हम कम्पनी के नेट प्रॉफिट को देखे तो इसमें भी साल दर साल में शानदार तेजी देखने को मिली है । मार्च 2021 में अडानी पॉवर का नेट प्रॉफिट 1,270 करोड़ रूपये और मार्च 2022 में 4,912 करोड़ रूपये था । वहीं मार्च 2023 में अडानी पॉवर का नेट प्रॉफिट बढ़कर 10,727 करोड़ रूपये हो गया था । अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –
ऐसे में अगर हम Adani Power Share Price Target 2026 के बारे में बात करें तो इस शेयर का प्राइस टारगेट 765 रूपये से 830 रूपये के बीच रह सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2026 | ₹850 | ₹870 |
Adani Power Share Price Target 2027
अभी के समय में अडानी पॉवर अपने बिज़नेस को पॉवर सेक्टर में मजबूत बनाने का काम कर रही है जिसके लिए कम्पनी गवर्नमेंट और प्राइवेट कम्पनीज के साथ पार्टनरशिप करते हुए नजर आ रही है । इसके अलावा इस कम्पनी को बहुत सारे सरकारी प्रोजेक्ट में भी काम मिल रहा है । इसके अलावा कम्पनी अपने इंटरनल कैपिटल में वृद्धि कर रही है जिस से यह अपने बिज़नेस को मजबूत बना सके ।
इसके अलावा कम्पनी पॉवर प्रोडक्शन में काफी ज्यादा ध्यान दे रही है । कम्पनी के प्लांट भारत के लगभग सभी राज्यों में फैले हुए है जिस से यह पॉवर प्रोडक्शन की मांग को काफी अच्छी तरह से पूरी कर पा रही है । इसके अलावा कम्पनी का मैनेजमेंट बहुत सारे नए प्लांट लगाने की तैयारी में है जिस से यह पॉवर प्रोडक्शन के सेक्टर में नंबर 1 पर आ सके ।
इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Adani Power Share Price Target 2027 के बारे में जानें तो यह शेयर 860 से 920 रूपये के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2027 | ₹890 | ₹930 |
Adani Power Share Price Target 2030
अडानी पॉवर में 2700 से ज्यादा कर्मचारी काम करते है । कम्पनी का 98 प्रतिशत रेवेन्यु पॉवर सप्लाई से और 2 प्रतिशत रेवेन्यु अन्य से आता है । आने वाले समय में पॉवर सप्लाई की डिमांड बढ़ने वाली है जिसका फायदा इस कम्पनी को मिलेगा और इसके रेवेन्यु में बढ़ोतरी होगी ।
कम्पनी अपने बिज़नेस को भारत में ही नहीं विदेशों में भी चला रही है । कम्पनी अपने बिज़नेस के लिए बांग्लादेश, नेपाल और भूटान पर भी ध्यान रख रही है । अगर कम्पनी का बिज़नेस विदेशों में भी मजबूत होता है तो कम्पनी के बिज़नेस पर इस से बहुत अच्छा इफ़ेक्ट पड़ेगा ।
अगर हम कम्पनी के शेयर को लॉन्ग टर्म में देखे तो इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है । ऐसे में जो निवेशक इस शेयर को 2030 तक होल्ड करके रखेंगे उन्हें बहुत अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है ।
इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Adani Power Share Price Target 2030 in Hindi के बारे में बात करें तो 2030 में इस शेयर का पहला प्राइस टारगेट 1710 रूपये और दूसरा टारगेट 1850 रूपये हो सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2030 | ₹1850 | ₹1970 |
यह भी पढ़ें:- RVNL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 [सम्पूर्ण जानकारी]
Future of Adani Power Share
अडानी पॉवर शेयर के भविष्य के बारे में पूरी तरह से बता पाना मुश्किल है क्योंकि शेयर बाजार में बहुत से ऐसे फैक्टर होते है जो किसी शेयर के मूल्य को प्रभावित कर सकते है । हालाँकि कुछ ऐसे कारण है जिनसे यह लगता है कि अडानी पॉवर शेयर का आने वाला भविष्य अच्छा हो सकता है ।
पहला कारण तो यह है कि भारत में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है । बिजली की इस बढती मांग का फायदा अडानी पॉवर अच्छी तरह से ले सकता है । इसके अलावा अडानी पॉवर अपनी कम्पनी का तेजी से विस्तार कर रही है । इसके लिए अडानी पॉवर बहुत सारे प्रोजेक्ट्स में निवेश कर रही है और रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में अपने बिज़नेस को ले जा रही है ।
भारत सरकार भी बिजली और पॉवर सेक्टर को सपोर्ट दे रही है और इसके लिए भारी निवेश कर रही है । भारत सरकार के इस निवेश का फायदा अडानी पॉवर को भी मिल सकता है । एक्सपर्ट की माने तो अडानी पॉवर ने लॉन्ग टर्म में बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है ऐसे में भविष्य में यह शेयर और अच्छा प्रदर्शन कर सकता है ।
Risk in Adani Power Share
अगर हम अडानी पॉवर शेयर में रिस्क के बारे में बात करें तो इस कम्पनी ने पॉवर सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए बहुत सारी कम्पनियों और बैंकों से लोन लिया है । ये लोन अडानी पॉवर ने इस लिए लिया है कि वह नए प्रोजेक्ट्स शुरू कर सके और उन पर काम कर सके । ऐसे में कम्पनी के ऊपर काफी कर्ज है जो अडानी पॉवर के लिए एक नेगेटिव पॉइंट है ।
इसके अलावा कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग पिछले 3 वर्षों में 3.22% घटी है जिस से यह प्रतीत हो रहा है कि प्रमोटर्स इस कम्पनी के बिज़नेस पर विश्वाश नहीं जता पा रहे है । कम्पनी को बार बार प्रॉफिट हो रहा है परन्तु फिर भी वह अपने निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं दे पा रही है ।
कम्पनी का शेयर अभी हाई वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है जो किसी भी इन्वेस्टर के लिए रिस्की हो सकता है । क्योंकि अगर किसी कम्पनी का शेयर हाई वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है तो वो शेयर तेजी से नीचे भी आ सकता है जिस से निवेशकों को नुकसान हो सकता है ।
क्या हमें अडानी पॉवर के शेयर में निवेश करना चाहिए
अगर आप अडानी पॉवर के शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है । और अगर आप एक शॉर्ट टर्म निवेशक है और आप इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते है तो इसमें रिस्क हो सकता है ।
इसके अलावा अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो आप अपने लेवल पर रिसर्च कर सकते है । या इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है ।
Adani Power Share Price Target in Hindi – FAQ’s
-
Is Adani Power a good buy?
अगर आप अडानी पॉवर शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते है तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है । अडानी पॉवर ने लॉन्ग टर्म में बहुत ही अच्छे रिटर्न दिए है । पिछले 5 साल में इस शेयर ने 1312% से अधिक का रिटर्न दिया है ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिए यह शेयर एक अच्छा विकल्प है ।
-
What is the price of Adani Power in 2030?
2030 में अडानी पॉवर का शेयर प्राइस 1850 से 1970 रूपये के बीच हो सकता है ।
-
अडानी पॉवर कम्पनी क्या काम करती है?
अडानी पॉवर कम्पनी पॉवर और इलेक्ट्रिसिटी के सेक्टर में काम करती है । यह कम्पनी मुख्य रूप से बिजली उत्पादन का काम करती है ।
-
अडानी पॉवर के सीईओ कौन है?
अडानी पॉवर के सीईओ शेरसिंह बी ख्यालिया है जो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनके पास बिजली उद्योग में उत्पादन, पारेषण और वितरण सहित जटिल व्यवसाय के प्रबंधन में 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Adani Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 आपको अवश्य पसंद आया होगा । अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें ।
अगर आप का इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें । हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे । ऐसे ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग sharepricetrend.com पर विजिट करते रहें ।