Suzlon Share Price Target: नमस्कार दोस्तों, सुजलोन शेयर में हाल ही में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है । पिछले 6 माह से यह शेयर रॉकेट की तरह भाग रहा है । ऐसे में बहुत से निवेशक जिन्होंने सुजलोन के शेयर में निवेश किया है वे Suzlon Share Price Target in Hindi के बारे में जानना चाहते है ।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको सुजलोन शेयर के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है और साथ में जानने वाले है कि यह कम्पनी क्या करती है, कम्पनी का भविष्य कैसा है और इस शेयर में कितना रिस्क है आदि । सुजलोन एक रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कम्पनी है और हाल ही में रिन्यूएबल एनर्जी की मांग बढ़ी है और आने वाले वर्षों में इसकी मांग और अधिक बढ़ने वाली है जिसका फायदा सुजलोन को भी मिल सकता है ।
तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है Suzlon Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में –
सुजलोन एनर्जी के बारे में जानकारी (Suzlon Energy Company Details in Hindi)
सुजलोन एनर्जी लिमिटेड रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की एक कम्पनी है जो भारत की एक प्रमुख पवन ऊर्जा कम्पनी है । यह कम्पनी पवन टरबाइन का निर्माण करती है जो हवा से बिजली का उत्पादन करती है । इस कम्पनी की स्थापना 1995 में हुई थी और इसका मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में है ।
यह कम्पनी मुख्य रूप से पवन टरबाइन के निर्माण, स्थापना और रखरखाव का कार्य करती है । सुजलोन एनर्जी अपने सेक्टर में भारतीय बाजार में 33% हिस्सेदारी रखती है । कम्पनी भारत के अलावा यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भी अपने बिज़नेस का संचालन कर रही है । सुजलॉन एनर्जी को ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है और भारत में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
कम्पनी का नाम | सुजलोन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Limited) |
शेयर कहाँ पर लिस्ट है | NSE & BSE (एनएसई और बीएसई दोनों पर) |
एनएसई कोड (NSE Code) | SUZLON |
बीएसई कोड (BSE Code) | 532667 |
ISIN (International Securities Identification Number) | INE040H01021 |
शेयर लिस्ट होने की दिनांक (Share Listing Date) | 03 नवम्बर 2022 |
सेक्टर का नाम (Sector Name) | पॉवर और ग्रीन एनर्जी सेक्टर |
मार्केट कैप (Market Cap) | ₹ 61,439 करोड़ |
फेस वैल्यू (Face Value) | ₹02 |
फाउंडर (Founder) | श्री तुलसी तांती |
मुख्यालय (Headquarter) | अहमदाबाद, गुजरात |
स्थापना वर्ष | 1995 |
सुजलोन एनर्जी के वितीय आंकड़े (Financial Statistics of Suzlon Energy)
सुजलोन एनर्जी का शेयर 22 फरवरी 2024 को 45.60 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है । इस शेयर का 52 हफ्ते का अधिकतम भाव 50.7 रूपये और न्यूनतम भाव 6.95 रूपये है । अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गये टेबल को देख सकते है –
Market Cap | ₹ 61,439 करोड़ |
CMP | ₹ 44.75 |
52W High | ₹ 50.7 |
52W Low | ₹ 6.95 |
Face Value | ₹ 02.0 |
P/E Ratio | 124 |
Dividend Yield | 0.00 % |
ROCE | 20.8 % |
ROE | 0.00 % |
Suzlon Energy Shareholding Pattern
सुजलोन एनर्जी की प्रमोटर्स होल्डिंग काफी कम है । इस कम्पनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 13.28%, FII’s की हिस्सेदारी 17.83%, DII’s की हिस्सेदारी 6.16% और पब्लिक की हिस्सेदारी 62.74% है । अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –
Promoters | 13.28% |
FII’s | 17.83% |
DII’s | 6.16% |
Government | 0.00% |
Public | 62.74% |
चलिए अब हम जानते है Suzlon Share Price Target in Hindi के बारे में –
Suzlon Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030
अगर आप Suzlon Share Price Target in Hindi के बारे में नहीं जानते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Suzlon Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 को आपको हमने नीचे टेबल के माध्यम से समझाया है । इस टेबल के माध्यम से आप यह अनुमान लगा सकते है Suzlon Energy Share Price कहाँ से कहाँ तक जा सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2024 | ₹62 | ₹70 |
2025 | ₹74 | ₹90 |
2026 | ₹94 | ₹106 |
2027 | ₹110 | ₹126 |
2030 | ₹220 | ₹241 |
कृपया ध्यान दें –
ऊपर टेबल के माध्यम से हमने Suzlon Share Price Target के बारे में जो भी डाटा आपके साथ शेयर किया है, वह डाटा हमने हमारे रिसर्च और अनुमान के अनुसार शेयर किया है । सुजलोन एनर्जी का शेयर प्राइस इस से कम या ज्यादा भी हो सकता है । किसी कम्पनी का शेयर प्राइस उस कम्पनी के बिज़नेस और फंडामेंटल पर निर्भर करता है । किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले आप अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर लेंवे या अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले लेंवे ।
Suzlon Share Price Target 2024
पिछले कुछ समय से सुजलोन शेयर में तेजी दिखाई दी है । पिछले एक माह में यह शेयर 8.63% चढ़ा है तो वहीं पिछले 6 माह में इस शेयर ने 114.39% का शानदार रिटर्न दिया है । अगर हम पिछले एक साल के रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में इस शेयर ने 431.55% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है । 5 साल में इस शेयर ने 744.70% का तगड़ा रिटर्न दिया है ।
कभी यह शेयर लगभग 400 रूपये के भाव पर हुआ करता था और आज यह शेयर 45 रूपये से अधिक के भाव पर है । एक्सपर्ट की मानें तो कुछ सालों में यह शेयर अपने हाई प्राइस को टच कर सकता है । शॉर्ट टर्म के हिसाब से इस शेयर में नुकसान देखने को मिल सकता है परन्तु लॉन्ग टर्म में यह शेयर अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है ।
इन सब फैक्ट के आधार पर बहुत से एक्सपर्ट का यह मानना है कि 2024 में इस शेयर का पहला टारगेट 50 रूपये और दूसरा टारगेट 69 रूपये हो सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2024 | ₹62 | ₹70 |
Suzlon Share Price Target 2025
कुछ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुजलोन एनर्जी हाल ही में अपने कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है । अगर कम्पनी के ये प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे हो जाते है तो कम्पनी के शेयर में एक नयी तेजी देखने को मिल सकती है ।
सुजलोन एनर्जी को हाल ही फरवरी 2024 में अप्रावा एनर्जी से आर्डर मिला था जिसमें गुजरात में 100.8 मेगावाट का पवन उर्जा प्रोजेक्ट्स है । इसके अलावा कम्पनी को द्वारका, गुजरात में 50 मेगावाट का पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट मिला था जो दिसम्बर 2023 में मिला था और यह प्रोजेक्ट 2025 में पूरा होने की उम्मीद है ।
30 सितम्बर 2023 तक कम्पनी के पास कुल 17 गीगावाट का ऑर्डरबुक था जिसमें 17 देशों में स्थापित प्रोजेक्ट्स और भविष्य के ऑर्डर शामिल है । इसके अलावा कम्पनी को और भी नए नए ऑर्डर मिल रहे है जिस से कम्पनी की ऑर्डरबुक मजबूत होती दिखाई दे रही है ।
इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Suzlon Share Price Target 2025 in Hindi के बारे में बात करें तो इस कम्पनी का शेयर प्राइस टारगेट 70 रूपये से 88 रूपये के बीच रह सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2025 | ₹74 | ₹90 |
Suzlon Share Price Target 2026
अगर हम सुजलोन एनर्जी के सेल और नेट प्रॉफिट को देखें तो इसमें लगातार उतार चढाव दिखाई दे रहा है । मार्च 2021 में कम्पनी की टोटल सेल 3,346 करोड़ रूपये थी जो मार्च 2022 में बढ़कर 6,582 करोड़ रूपये हो गयी थी । परन्तु मार्च 2023 में कम्पनी के टोटल सेल में गिरावट देखने को मिली थी । मार्च 2023 में कम्पनी की टोटल सेल 5,971 करोड़ रूपये थी ।
अगर हम कम्पनी के टोटल नेट प्रॉफिट को देखे तो इसमें भी उतार चढाव देखने को मिल रहा है । मार्च 2021 में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 104 करोड़ रूपये था । वहीं मार्च 2022 में कम्पनी को कुल 177 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ था । वहीं मार्च 2023 में कम्पनी का टोटल नेट प्रॉफिट 2,887 करोड़ रूपये था । अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी इमेज को देख सकते है –
परन्तु इस कम्पनी के फंडामेंटल में सबसे अच्छी बात यह है कि इस कम्पनी ने हाल ही में अपना कर्ज काफी हद तक कम किया है जिस से यह कम्पनी लगभग कर्जमुक्त कम्पनी बन गयी है । ऐसे में 2026 में सुजलोन एनर्जी का शेयर प्राइस टारगेट 90 से 102 रूपये के बीच रह सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2026 | ₹94 | ₹106 |
Suzlon Share Price Target 2027
सुजलोन एनर्जी पवन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में पूरे भारत में नम्बर 1 कम्पनी है । इस कम्पनी का अपने सेक्टर में भारतीय बाजार में 33 प्रतिशत से अधिक मार्केट शेयर पर दबदबा है । कम्पनी क्लीन एनर्जी को मांग को समझ कर इस क्षेत्र में अपना उत्पादन बढाने का प्रयास कर रही है । कम्पनी का मैनेजमेंट इस के लिए नए नए पॉवर प्रोडक्शन बना रहा है जिस से यह अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी में इजाफा कर सके ।
इसके अलावा भारत सरकार क्लीन और ग्रीन एनर्जी के प्रोडक्शन को बढाने पर पूरा फोकस कर रही है जिसके लिए वह इस सेक्टर में भारी मात्रा में निवेश कर रही है । एक्सपर्ट की मानें तो 2030 तक पूरे भारत में ग्रीन एनर्जी का 50% तक उपयोग बढ़ जायेगा ।
ऐसे में विश्लेषकों का यह मानना है कि 2027 में यह शेयर 105 रूपये से 122 रूपये के भाव को टच कर सकता है । हालाँकि कुछ फैक्ट इस शेयर के टारगेट को प्रभावित कर सकते है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2027 | ₹110 | ₹126 |
Suzlon Share Price Target 2030
सुजलोन एनर्जी अपने बिज़नेस को मजबूत बनाने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और इसके लिए वह नयी नयी टेक्नोलॉजी को अपना रही है । कम्पनी की वितीय स्थिति में सुधार हो रहा है और इसके लिए वह नए नए इनोवेशन पर ध्यान दे रही है ।
सुजलोन एनर्जी हाल ही में जिन पवन टरबाइन का निर्माण कर रही है वे पवन टरबाइन कार्बन फाइबर से बने अगली पीढ़ी के पवन टरबाइन है । ये पवन टरबाइन लम्बे समय तक चलते है और अधिक बिजली का उत्पादन करते है । इस से सुजलोन एनर्जी को विदेशों में निर्यात करने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी । अभी के समय में कम्पनी के पास 19,108 मेगावाट की पॉवर प्रोडक्शन कैपिसिटी है जिसे यह और अधिक बढ़ाने का प्रयास कर रही है ।
इन सब कारणों को देखते हुए विश्लेषकों का मानना है कि 2030 में यह शेयर 215 से 235 रूपये के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है ।
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2030 | ₹220 | ₹241 |
Future of Suzlon Energy Share
भविष्य में ग्रीन एनर्जी की मांग को देखते हुए इस कम्पनी में अच्छी ग्रोथ देखी जा सकती है । यह कम्पनी अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को बढाने के लिए नए नए लोकेशन पर Wind Turbines स्थापित कर रही है । प्रोडक्शन कैपिसिटी बढ़ने से इस कम्पनी को अच्छी आय हो सकती है ।
पिछले एक साल में इस शेयर ने 400 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है । शेयर में यह तेजी आगे भी जारी रहने की उम्मीद है । इसके अलावा बजट 2024 में भारतीय सरकार द्वारा ऑफशोर विंड एनर्जी को बढ़ावा देने की घोषणा की गयी है जिस से इस कम्पनी के बिज़नेस में लाभ देखने को मिल सकता है ।
इसके अलावा कम्पनी ने अपने बिज़नेस में काफी ज्यादा वितीय सुधार किया है । कम्पनी ने अपना कर्ज काफी हद तक कम किया है जिस से सुजलोन एनर्जी की वितीय स्थिति में सुधार हुआ है । कर्ज कम करने से क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने कंपनी की रेटिंग में सुधार किया है जिस से सुजलोन एनर्जी को नए नए प्रोजेक्ट्स मिल रहे है ।
Risk in Suzlon Energy Share
सुजलोन एनर्जी पवन ऊर्जा के सेक्टर में काम करती है और पवन ऊर्जा के सेक्टर में बहुत सारी कम्पनियां है जो सुजलोन एनर्जी को कम्पीटीशन दे सकती है । हालाँकि कम्पनी ने कुछ कर्ज भी कम किया है परन्तु कम्पनी के ऊपर अब भी काफी कर्ज है । अगर कम्पनी अपना कर्ज चुकाने में कामयाब नहीं रह पाती है तो कम्पनी के शेयर में गिरावट देखने को मिल सकती है ।
इसके अलावा कम्पनी की प्रमोटर्स होल्डिंग काफी कम है । निवेशकों को यह लगता है कि प्रमोटर्स को कम्पनी के बिज़नेस पर विश्वास नहीं है । यही कम्पनी के लिए एक नेगेटिव पॉइंट है ।
क्या हमें Suzlon Energy Share में निवेश करना चाहिए
विश्लेषकों की मानें तो यह शेयर निवेश की दृष्टि से काफी अच्छा है । परन्तु इस शेयर में आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश ना करें । शॉर्ट टर्म के लिए इस शेयर में काफी अस्थिरता देखी गयी है । इस शेयर में आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते है । लॉन्ग टर्म में यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है । इसके अलावा जैसे जैसे रिन्यूएबल एनर्जी की मांग बढ़ेगी वैसे वैसे इस शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है ।
Suzlon Share Price Target – FAQ’s
-
सुजलॉन एनर्जी का भविष्य क्या है?
भविष्य में रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन एनर्जी की मांग बढ़ेगी और इसके उपयोग पर ज्यादा जोर दिया जायेगा जिस से इस कम्पनी को भविष्य में तगड़ा लाभ मिल सकता है ।
-
2025 में सुजलॉन शेयर प्राइस क्या होगा?
2025 में सुजलोन 70 से 88 रूपये के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है ।
-
सुजलॉन एनर्जी भारत में क्या करती है?
सुजलोन एनर्जी भारत में पवन टरबाइन के निर्माण, रखरखाव और स्थापना का कार्य करती है ।
-
सुजलॉन एनर्जी का मालिक कौन है?
सुजलोन एनर्जी के मालिक श्री तुलसी तांती जी है ।
-
सुजलोन एनर्जी के सीईओ कौन है?
वर्तमान में सुजलॉन एनर्जी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का नाम जे पी चलसानी (JP Chalasani) है।
-
2030 में सुजलोन शेयर प्राइस क्या होगा?
2030 में सुजलोन का शेयर प्राइस 220 से 241 रूपये के बीच रह सकता है ।
यह भी पढ़ें: –
- Adani Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 [सम्पूर्ण जानकारी]
- RVNL Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 [सम्पूर्ण जानकारी]
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Suzlon Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अवश्य पसंद आया होगा । अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें ।
अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें । हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे ।
Good information continue
Ok good News for sharing the same time sir please