Sel Manufacturing Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 [सम्पूर्ण जानकारी]

Sel Manufacturing Share Price Target

Sel Manufacturing Share Price Target: नमस्कार दोस्तों, अगर आप एक निवेशक है और आपने Sel Manufacturing Share में निवेश किया है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए ही होने वाला है| आज के इस आर्टिकल में हम Sel Manufacturing Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है|

साथ में हम यह भी जानेंगे कि Sel Manufacturing Company क्या करती है, Sel Manufacturing कम्पनी का भविष्य कैसा है और Sel Manufacturing Share में कितना रिस्क है? अगर आप भी इन सब की जानकारी चाहते है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होने वाला है| 

Sel Manufacturing एक पैनी स्टॉक है और यही कारण है कि बहुत से निवेशक इस शेयर में निवेश करना चाहते है और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो चलिए जानते है Sel Manufacturing Share Price Target in Hindi के बारे में –

Sel Manufacturing कम्पनी के बारे में जानकारी (Sel Manufacturing Company Details in Hindi)

SEL मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (SEL Manufacturing Company Limited) एक भारतीय कंपनी है जो टेक्सटाइल के सेक्टर में काम करती है। यह एक मल्टी-प्रोडक्ट वाली कंपनी है, जिसका अर्थ है कि यह कई तरह के कपड़ों का निर्माण करती है जैसे – सूती धागा (Cotton Yarn), बुने हुए कपड़े (Woven Fabrics), तैयार कपड़े (Made-up garments) आदि|

कंपनी की स्थापना मूल रूप से सन 2000 में सलूजा एक्सिम लिमिटेड के नाम से सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में हुई थी। यह आरएस सलूजा ग्रुप की कंपनियों में से एक है, जो 35 से अधिक वर्षों से अस्तित्व में है और कपड़ा उद्योग में काम करता है।

वर्ष 2003 में कंपनी का नाम बदलकर SEL Manufacturing Company Ltd कर दिया गया। कंपनी के उत्पादन कारखाने पंजाब के लुधियाना और हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित हैं।

Company Name SEL MANUFACTURING COMPANY LIMITED
Industry Textile
Share Listed InNSE & BSE (Both)
NSE Code SELMC
BSE Code532886
ISININE105I01012
Market Cap₹241.55 Cr
Face Value₹10
Revenue ₹18.38 crore (2023 साल के अनुसार)
Net Loss₹27.93 Cr (साल 2023 के अनुसार)
ROE -102% 
HeadquarterLudhiana, Punjab
Founded2000

Sel Manufacturing Shareholding Pattern – (सेल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी लिमिटेड शेयरहोल्डिंग पैटर्न)

अगर हम Sel Manufacturing Shareholding Pattern की बात करें तो प्रमोटर्स होल्डिंग 75.00% है, Foreign Institution Shareholding 0.13% है, Domestic Institution Shareholding 19.55% है वहीं Public शेयर होल्डिंग पैटर्न 5.31% है। 

Promoters 75.00%
Foreign Institutions 0.13%
Domestic Institutions19.55%
Public5.31%

Sel Manufacturing Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi (सेल मैन्युफैक्चरिंग शेयर प्राइस टारगेट)

यदि आप Sel Manufacturing Company Limited के शेयर में निवेश किए है, या फिर यदि आप Sel Manufacturing Company Limited कंपनी के शेयर में निवेश करने के बारे में सोच रहे है, और आप Sel Manufacturing Share Price Target In Hindi के बारे में जानना चाहते है, तो नीचे हमने Sel Manufacturing Share Price Target के बारे में बताया है, जिसके जरिए आप ये अंदाजा लगा सकते है की फ्यूचर में इस कंपनी का शेयर प्राइस कितने तक जा सकता है।

Sel Manufacturing Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030
YearMinimum Target Maximum Target
2024₹75₹79
2025₹84₹89
2026₹95₹102
2027₹110₹120
2030₹250₹290

कृपया ध्यान दे – ऊपर हमने सेल मैन्युफैक्चरिंग शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जो डाटा शेयर किया है, वह सभी डाटा हमने हमारे अनुमान के अनुसार Add किया है इस कंपनी का शेयर प्राइस भविष्य में बढ़ भी सकता है या फिर किसी कारण शेयर प्राइस कम भी हो सकता है।

Sel Manufacturing Share Price Target 2024

अगर हम Sel Manufacturing Share Price History की बात करें तो इस शेयर ने लगभग निगेटिव रिटर्न ही दिया है| कभी यह शेयर 1625 रूपये से ऊपर के भाव पर था और आज यह शेयर सिर्फ 70 रूपये से ऊपर के भाव पर है| यह शेयर बहुत अस्थिर रहा है यही कारण है कि बहुत से एक्सपर्ट इस शेयर से बचने की सलाह दे रहे है|

अगर हम इस शेयर के पिछले 6 माह की रिटर्न की बात करें तो पिछले 6 माह में इस शेयर ने 39.02% का नेगेटिव रिटर्न दिया है| वहीं पिछले 1 साल में इस शेयर ने 57% से अधिक का रिटर्न दिया है| वहीं अगर हम इस शेयर के पिछले 5 सालों के रिटर्न की बात करें तो पिछले 5 साल में इस शेयर ने 5,975.00%का शानदार रिटर्न दिया है|

ऐसे में अगर हम Sel Manufacturing Share Price Target 2024 in Hindi के बारे में बात करें तो 2024 में इस शेयर का पहला टारगेट 75 रूपये और दूसरा टारगेट 79 रूपये हो सकता है|

YearMinimum Target Maximum Target
2024₹75₹79

Sel Manufacturing Share Price Target 2025

अगर हम कम्पनी के सेल और नेट प्रॉफिट को देखे तो मार्च 2021 के बाद कम्पनी की नेट सेल तो साल दर साल बढ़ रही है परन्तु कम्पनी को लगातार नेट लॉस हो रहा है|

मार्च 2021 में कम्पनी की नेट सेल 189 करोड़ रूपये थी जो मार्च 2022 में बढ़कर 420 करोड़ रूपये हो गयी थी| वहीं अगर हम कम्पनी के मार्च 2023 के नेट सेल की बात करें तो मार्च 2023 में इस कम्पनी की नेट सेल 554 करोड़ रूपये थी|

वहीं अगर हम कम्पनी के नेट प्रॉफिट को देखे तो इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली है| मार्च 2021 में कम्पनी को 2,507 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट हुआ था और मार्च 2022 में कम्पनी को 131 करोड़ रूपये का नेट लॉस हुआ था| वहीं मार्च 2023 में कम्पनी का टोटल नेट लॉस 186 करोड़ रूपये था| अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

Sel Manufacturing Share Price Target

ऐसे में अगर हम Sel Manufacturing Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 में सेल मैन्युफैक्चरिंग का पहला शेयर प्राइस टारगेट 84 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 89 रूपये है|

YearMinimum Target Maximum Target
2025₹84₹89

Sel Manufacturing Share Price Target 2026

अगर हम Sel Manufacturing Shareholding Pattern को देखें तो शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से देखें तो कम्पनी मजबूत दिखाई दे रही है| इस कम्पनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 75% है जो कि काफी अच्छी है| 

अगर किसी कम्पनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 50% से अधिक हो तो वो कम्पनी निवेश की दृष्टि से काफी अच्छी मानी जाती है| हालाँकि दिसम्बर 2022 के बाद प्रमोटर्स ने अपनी शेयरहोल्डिंग कम की है| दिसम्बर 2022 में कम्पनी की शेयरहोल्डिंग 75.16% थी जो अब 75% है| 

वहीं विदेशी निवेशकों की इस कम्पनी में 0.13% हिस्सेदारी है और घरेलु निवेशकों की इस कम्पनी में 19.55% हिस्सेदारी है| ये हिस्सेदारी निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव पॉइंट है| 

ऐसे में अगर हम Sel Manufacturing Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 में सेल मैन्युफैक्चरिंग का पहला शेयर प्राइस टारगेट 95 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 102 रूपये है|

YearMinimum Target Maximum Target
2026₹95₹102

Sel Manufacturing Share Price Target 2027

सेल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी लिमिटेड टेक्सटाइल के सेक्टर में ही काम करती है| यह कम्पनी कच्चे माल के उत्पादन के साथ साथ ही उसको बेचने का सारा काम खुद ही करती है| यह कम्पनी के लिए एक पॉजिटिव पॉइंट ही है| 

कम्पनी अपने खर्च कम करने के लिए सारे काम खुद ही करती है या अपनी देख रेख में सारे काम करवाती है| इस से कम्पनी के बिज़नेस में लगने वाले सारे एक्स्ट्रा खर्च बचते है| ऐसे में अगर कम्पनी चाहे तो अपने बिज़नेस में काफी अच्छा ग्रो कर सकती है|

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Sel Manufacturing Share Price Target 2027 in Hindi के बारे में बात करें तो 2027 में इस कम्पनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 110 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 120 रूपये हो सकता है|

YearMinimum Target Maximum Target
2027₹110₹120

Sel Manufacturing Share Price Target 2030

इस कम्पनी का शेयर कभी 1625 रूपये से ऊपर के भाव पर था और आज यह 70 रूपये से कम के भाव पर है| शेयर ने लॉन्ग टर्म में काफी अच्छा रिटर्न दिया था परन्तु किसी कारणों की वजह से इस कम्पनी के निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था| 

ऐसे में सम्भावना व्यक्त की जाये तो यह शेयर लॉन्ग टर्म में निवेशकों संतुष्टिजनक रिटर्न दे सकता है| परन्तु शेयर में निवेश करने से पहले आपको अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य करना होगा|

इन सब कारणों को देखते हुए अगर Sel Manufacturing Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 में इस शेयर का पहला टारगेट 250 रूपये और दूसरा टारगेट 290 रूपये हो सकता है|

YearMinimum Target Maximum Target
2030₹250₹290

Risk in Sel Manufacturing Company Limited Share

अगर हम इस शेयर का गहन से अध्ययन करें तो इस शेयर में निवेश करने में रिस्क ही रिस्क है| कम्पनी लगातार नेट लॉस में जा रही है| हाँ, कम्पनी की सेल बढ़ रही है परन्तु कम्पनी का रेवेन्यु ज्यादातर कर्ज को पूरा करने में ही जा रहा है| 

इसके अलावा प्रमोटर्स ने इस कम्पनी में अपनी हिस्सेदारी भी कम की है जिस से निवेशकों को लगता है कि प्रमोटर्स को इस कम्पनी में कम विश्वाश है| और प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कम होना इस कम्पनी के लिए नेगेटिव पॉइंट ही है|

Future in Sel Manufacturing Company Limited Share

अगर हम सेल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी लिमिटेड के भविष्य को देखें तो इस कम्पनी का भविष्य काफी अनिश्चित नजर आ रहा है| लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया था परन्तु बाद में यह शेयर डाउन आ गया था|

ऐसे में अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो इसमें अपने विवेक के अनुसार निवेश कर सकते है|

Sel Manufacturing Share Price Target – FAQ’s

  1. सेल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी लिमिटेड का पूरा नाम क्या है?

    Sel Manufacturing Company Limited का पूरा नाम “Saluja Exim Limited” है|

  2. सेल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी लिमिटेड क्या काम करती है?

    सेल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी लिमिटेड टेक्सटाइल के सेक्टर में काम करती है अर्थात यह कम्पनी कपडे बेचने का काम करती है|

  3. 2030 में सेल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी लिमिटेड का शेयर प्राइस क्या हो सकता है?

    2030 में सेल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी लिमिटेड का पहला शेयर प्राइस टारगेट 250 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 290 रूपये हो सकता है|



Sel Manufacturing Share Price Target – निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Sel Manufacturing Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है| उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा| अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करने का कष्ट करें|

अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें| हम आपके कमेंट का हरसंभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे| ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *