Udaipur Cement Share Price Target 2024, 2025, 2026,2027, 2030 (सम्पूर्ण जानकारी)

Udaipur Cement Share Price Target

Udaipur Cement Share Price Target –क्या आपने कभी Udaipur Cement Works Company में निवेश किया है या आप भविष्य में उदयपुर सीमेंट Stock  की संभावनाओं के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, क्योंकि हम यहां Udaipur Cement Share Price Target के बारे में बात करने वाले हैं। 

दरअसल आज के इस लेख में Udaipur Cement Share के उन कारकों पर चर्चा करेंगे, जो आने वाले वर्षों में Udaipur Cement Stock की कीमत को प्रभावित कर सकते हैं। साथ ही हम जानेंगे कि Udaipur Cement Works Limited क्या काम करती है और इस कंपनी के Share में निवेश करने से कितना रिस्क हो सकता है। 

तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं Udaipur Cement Share Price Target 2024, 2025, 2026,2027, 2030 के बारे में –

Udaipur Cement Works कंपनी के बारे में जानकारी (Udaipur Cement Works Company Details in Hindi)

Udaipur Cement Works Limited भारत की एक प्रमुख सीमेंट निर्माण कंपनी है, जो भारत के राज्य राजस्थान में झीलों के शहर कहे जाने वाले उदयपुर में स्थित है। जिसकी शुरुआत साल 1993 में हुई थी।  यह JK Lakshmi Cement Limited (JKLC) की एक सब्सिडियरी कंपनी है। JKLC का  भारतीय सीमेंट उद्योग में काफी जाना माना नाम है। 

Udaipur Cement Company, BSE  (Bombay Stock Exchange) Share Market पर भी लिस्टेड है। यह दोनों कंपनी एक बड़े और नामी Business Group JK Organisation का हिस्सा है, जो की 135 सालों से भी ज्यादा पुराना Business Group है। Udaipur Cement Company के Equity Shares, Bombay Stock Exchange Limited, Delhi Stock Exchange Association Limited, Jaipur Stock Exchange Limited और  Ahmedabad Stock Exchange Limited में listed है। 

Company NameUdaipur Cement Works Limited
IndustryCement
Share Listed InBSE
NSE CodeUDAICEMENT
ISININE225C01029
Market Cap₹2,579.03 Cr
Face Value₹4
Revenue₹1,109.88 Cr (yearly )
Net Income61.41Cr  (yearly) 
ROE6.91%
HeadquarterDelhi
Founded1993
ChairmanVinita Singhania

Udaipur Cement Works Limited Shareholding Pattern (उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड शेयर होल्डिंग पैटर्न) 

यदि बात की जाए Udaipur Cement Works Ltd. Shareholding Pattern की, तो आपको बता दे की इसमें किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यह अभी भी 75% पर ही है। लेकिन Institutional Shareholding  में 0.0200% की कमी देखने को मिली है और वर्तमान में यह 0.1% है। वहीं बात करें Public Shareholding Pattern (Non-Institutional) की तो यह 24.9% है। 

Promoter Holding75%
Foreign Institutions Holding0.1%
Public Holding24.9%
Mutual Fund0%

Udaipur Cement Share Price Target 2024, 2025, 2026,2027, 2030

यदि आप Udaipur Cement Works Ltd. Company के share में Invest करने के बारे में सोच रहे हैं या आपने पहले से ही  इस कंपनी के share में investment की हुई है, तो आपको Udaipur Cement Share Price Target 2024, 2025, 2026,2027, 2030 के बारे में सचेत रहना आवश्यक है। 

नीचे हम Udaipur Cement Share Price Target के बारे में साल 2030 तक बता रहे हैं, जिसके माध्यम से आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि भविष्य में Udaipur Cement Company के shares की Prices कितनी बढ़ सकती है या घट सकती है। तो आइए देखते है –

Udaipur Cement Share Price Target 2024, 2025, 2026,2027, 2030
YearMinimum TargetMaximum Target
2024₹48.791₹49.486
2025₹49.658₹51.179
2026₹52.128₹53.503
2027₹54.604₹55.822
2028₹57.042₹58.583
2029₹58.795₹59.636
2030₹63.256₹65.052

Udaipur Cement Share Price Target 2024

यदि बात करें उदयपुर सीमेंट कंपनी के साल 2024 के अगस्त महीने के share prices के बारे में तो ऐसी संभावना की जा रही है, कि इस कंपनी के share price ₹48.791 से ₹49.486 तक बढ़ने की संभावना है। हालांकि अनुमान की मानें तो इस साल के अंतिम महीने यानी दिसंबर तक इस कंपनी के share prices ₹49.234 से बढ़कर ₹49.759 तक जा सकती है।

MonthMinimum PriceMaximum Price
August 2024₹48.791₹49.486
December 2024₹49.234₹49.759

Udaipur Cement Share Price Target 2025

Udaipur Cement Works Ltd. के अगले साल यानी साल 2025 के Stock  Prices  के Prediction की बात की जाए तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है,  कि साल 2025 के जनवरी महीने में Price Rate ₹49.579  से बढ़कर 50.253 हो सकती है। वही जुलाई महीने में ₹49.658 से 51.179 तक इसकी Price Rate बढ़ सकती है और अगर साल के अंत की बात की जाए, तो दिसंबर में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी Price Rate 51.680 से बढ़कर 52.156 होने वाली है। 

MonthMinimum PriceMaximum Price
January 2025₹49.579₹50.253
July 2025₹49.658₹51.179
December 2025₹51.680₹52.156

Udaipur Cement Share Price Target 2026

इसी तरह साल 2026 में Udaipur Cement Company  के Share Prices  जनवरी महीने में 52.107 से बढ़कर 52.714 होने की संभावना है। वहीं जुलाई महीने में इस कंपनी की Stock  Prices  52.128 से बढ़कर 53.503 तक जा सकती है और अगर साल के अंत की बात करें, तो इसकी Price Rate 54.134 से बढ़कर 54.678 हो सकती है। 

MonthMinimum PriceMaximum Price
January 2026₹52.107₹52.715
July 2026₹52.128₹53.503
December 2026₹54.134₹54.678

Udaipur Cement Share Price Target 2027

साल 2027 के जनवरी महीने में Udaipur Cement Works Ltd. की Stock  Prices  54.580 से 55.168 तक बढ़ने की संभावना है। वहीं जुलाई महीने में ऐसा अनुमान किया जा रहा है, कि इस कंपनी की Stock  Prices  54.604 से बढ़कर 55.822 हो सकती है और साल के अंतिम महीने यानी दिसंबर में Price Rate 56.596 से बढ़कर 57.075 होने की संभावना की जा रही है। 

MonthMinimum PriceMaximum Price
January 2024₹54.580₹55.168
July 2024₹54.604₹55.822
December 2024₹56.596₹57.075

Udaipur Cement Share Price Target 2030

Udaipur Cement Works Company की साल 2030 के Stock  Price  Rate की बात करें,  तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2030 में इस कंपनी की Price  rate 63.256 से बढ़कर 65.052 तक हो सकती है। हालांकि यह Price  Rate केवल अनुमान लगाकर तय की गई है, जो समय के साथ बढ़ व घट भी सकती है। 

YearMinimum PriceMaximum Price
2030₹63.256₹65.052

क्या उदयपुर सीमेंट एक अच्छा निवेश है 

यदि बात करें Udaipur Cement Works Limited company में निवेश करना अच्छा रहेगा या बुरा, तो आपको बता दें कि यह कंपनी हालांकि कुछ समय से market में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसमें अच्छी Profit हुई है और भविष्य में भी अच्छी Profit होने की संभावना है। 

Udaipur Cement एक जाना माना और successful company है, जो industry में अच्छा खासा record रखता है। और इस कंपनी के प्लैटिनम ब्रांड सीमेंट industry में काफी जाना माना brand है। लेकिन सीमेंट इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे पुराने और एक्सपीरियंस खिलाड़ी पहले से ही मौजूद है, इसलिए इस कंपनी को मार्केट में टिके रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

सीमेंट की कीमत कच्चे माल की कीमतों पर निर्भर करती है, जो कि Udaipur Cement Company के Profit को कम कर सकती है। यदि उदयपुर कंपनी के पुराने key Valuation की तुलना अभी से करें तो ऐसा प्रतीत होता है, मानो यह पहले की तुलना कुछ हद तक Undervalued Zone में है। और पिछले 10 सालों के financial Track Record  के अनुसार company की quality थोड़ी Below Average है। लेकिन इस company की price Short-term में अच्छी खासी increase भी हुई है, इसलिए इस कंपनी में invest करने से पहले इसकी rating, quality और valuation जरूर search कर ले। 

उदयपुर सीमेंट शेयर में रिस्क (Risk in Udaipur Cement Share)

Udaipur Cement Works Limited के Shares  में invest करना कितना रिस्की हो सकता है,  इसका अनुमान हम इस कंपनी के financial Track Record के अनुसार पता कर सकते हैं। हालांकि Share Market में invest करना जोखिम भरा होता  है। यदि आप जोखिम उठाने से डरते हैं, तो इसका मतलब है  Share Market में निवेश करना आपके लिए उपयुक्त नहीं है। 

Share Market में invest करने से पहले यह बात हमेशा ध्यान में रखना जरूरी है कि कंपनी के अतीत का प्रदर्शन भविष्य के परिणामों की गारंटी कभी नहीं देता है। लेकिन हाल के Stock  Prices  के record के अनुसार यह संभावना की जा सकती है कि Return, Profitable हो सकता है। हालांकि इस कंपनी का record फिलहाल अच्छा चल रहा है लेकिन फिर भी ध्यान रहे इसके Shares  खरीदने से पहले जांच अवश्य कर ले। 

उदयपुर सीमेंट कंपनी का भविष्य (Future of Udaipur Cement Share)

यदि इस कंपनी के भविष्य की बात करें, तो भारत में सीमेंट की मांग अर्थव्यवस्था के विकास के साथ बढ़ने की उम्मीद करता है, जो कि उदयपुर सीमेंट कंपनी के लिए अच्छा साबित होगा। साथ ही सीमेंट की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. लेकिन इसके साथ ही cement industry में बहुत strong competition भी चल रहा है। इसलिए उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड को मार्केट में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

हालांकि सीमेंट की कीमत कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से प्रभावित होती है  जो की सीमेंट कंपनी के लिए बुरा साबित हो सकता है। लेकिन चूँकि उदयपुर सीमेंट कंपनी के पास एक एक्सपीरियंस मैनेजमेंट टीम है और साथ ही सीमेंट इंडस्ट्री में सक्सेस का अच्छा खासा रिकॉर्ड  है इसलिए यह कहा जा सकता है, कि यह कंपनी आने वाले सालों में सेल्स और प्रॉफिट में अच्छी खासी वृद्धि कर सकता है। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs -Udaipur Cement Works Limited Share Price Target)

  1. Udaipur Cement Company की शुरुआत कब हुई?

    Udaipur Cement Company की शुरुआत साल 1993 में हुई थी।

  2. Udaipur cement share price target 2024 in Hindi?

    Udaipur cement share price target साल 2024 में 48.791 से बढ़कर 49.486 तक जा सकता है।

  3. Udaipur Cement Company का face value क्या है?

    Udaipur Cement Company का face value ₹4 है।

  4. UCWL कंपनी का क्या कार्य है?

    UCWL एक सीमेंट कंपनी है, जो की सीमेंट बनाने का कार्य करता है|

  5. Udaipur Cement Company कहां स्थित है?

    Udaipur Cement Company राजस्थान के उदयपुर शहर में स्थित है।



निष्कर्ष – Udaipur Cement Share Price Target

आज का यह लेख यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने आपको Udaipur Cement Share Price Target 2024, 2025, 2026,2027, 2030 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। साथ ही हमने यहाँ आपको Udaipur Cement Works Company के बारे में भी बताया है। उम्मीद करते है, हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी। 

लेकिन आपको यदि इस विषय से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछने है या इस लेख के प्रति अपनी कोई राय व्यक्त करनी है, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माधयम से हमें ज़रूर बताएं हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे। और यदि आप इसी तरह की और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे ब्लॉग को विजिट करना बिल्कुल ना भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *